महेश कुशवंश

10 अप्रैल 2011

बेहद सच्ची दुनिया

कई शब्द मिलकर  
लेते है एक आकर
उस आकार से झांकती है पंक्तिया 
पंक्तियों में   
संवेदनाये
संवेदनाये फिर आकार लेती है  
बहते है आंसू 
वो आंसू  
जम जाते है जब  
गालों पर  
बन जाते है मोती 
उस मोती को अपने पोरों पर  
उठाकर 
जब भी देखता हूँ मै
मुझे दिखता है ब्रम्हांड 
दूर तक फैले चाँद तारे
तारों के बीच   आकाश गंगा
उस गंगा से दूर एक सूर्य
सूर्य की आगोश में पृथ्वी-आकाश 
पृथ्वी  से झांकता
बचपन
बचपन में
खोजने लगता हूँ मैं
अपना अक्श
खुश होने की ये यात्रा
अच्छी है ना
निर्विकार, बेफिक्र संवादों से गुथी वो दुनिया
सच्ची है न
बेहद सच्ची  ..

-कुश्वंश

14 टिप्‍पणियां:

  1. वाह बेह्द उम्दा भावाव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  2. सार्थक और बेहद खूबसूरत,प्रभावी,उम्दा रचना है..शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  3. सूर्य की आगोश में पृथ्वी-आकाश
    पृथ्वी से झांकता
    बचपन
    बचपन में
    खोजने लगता हूँ मैं
    अपना अक्श... wahin milta hai apna dhundhla aks

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत खूब ...कमाल की भावाभिव्यक्ति....

    जवाब देंहटाएं
  5. बचपन में
    खोजने लगता हूँ मैं
    अपना अक्स
    खुश होने की ये यात्रा
    अच्छी है ना
    निर्विकार, बेफिक्र संवादों से गुथी वो दुनिया
    सच्ची है न
    बेहद सच्ची ..

    सार्थक रचना....बधाई..

    जवाब देंहटाएं
  6. आँसू की एक बूँद में आपने समस्त ब्रह्मांड और जीवन चक्र के दर्शन कर लिये ! आपकी कल्पना की यह उड़ान बहुत पसंद आई ! शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  7. Beautiful imagination ! Touched by the emotions revealed in it.

    जवाब देंहटाएं
  8. Thanks foe such a deep philosophical poem. This is not only a question but an answer too that left further a seres of questions and answers in which thinkers left their past, their present and will have spend their future too,... Again thanks dear for this poem involving philosophy - religion - litretculture - science as well as astrology too. I have read twice and will read after returnig from the temple.

    जवाब देंहटाएं
  9. कितना कुछ भरा हुआ है इस कविता में, आसमान सिमट आया हो मानो.

    जवाब देंहटाएं
  10. सार्थक रचना|
    रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ|

    जवाब देंहटाएं

आपके आने का धन्यवाद.आपके बेबाक उदगार कलम को शक्ति प्रदान करेंगे.
-कुश्वंश

हिंदी में