तुम क्यों प्रार्थना करती हो
क्या चाहिए तुम्हें
अभी तो जी कर आयी हो
फिर क्यों जाना चाहती हो
वहीं
जहां उत्पन्न होने से पहले
तुम्हें मारने के प्रयास होते हों
मुखौटे ओढ़कर
कभी तथाकथित पिता बनकर
कभी जाने पहचाने
कोई और रिस्ते बनकर
तुम्हें बता दू
कोई रिस्ता भरोसे का नहीं रहा वहाँ
एक बाप भी कर लेगा घिनौना शोषण
एक माँ बेंच देगी
भूंख की आड़ लेकर
बहुत से अन्य करीबी
बनते बिगड़ते रिसते
कब बन जाएँगे मांसाहारी गिध्ध
नोचने को तत्पर
मैं भी नही जानता
तुम क्यों वहाँ जाना चाहती हो
जिन पर मुझे भी नही रहा विस्वास
जगह जगह
हमारी उपस्थिति होते हुये भी
कोई नहीं मानता
हमारे संस्कार, परम्पराएँ
किसी को नहीं होता कर्तव्यबोध
नहीं निभाता कोई भी धर्म
देखो नीचे
उस पेड़ पर लटकी अपनी हमशक्ल
जो अभी अभी लटका दी गई है
आबरू लूट कर
और लुटेरे अट्ठाहास कर
छोटी गलती कर क्षमा कर दिये जाएँगे
उस पेड़ के आस-पास जमा
मिट्टी के पुतले
छाती पीट लेंगे
क्या करोगी तुम वहाँ जाकर
सोचता हूँ मैं
अपना संकल्प बदलू
रोक दूँ कोई भी जन्म
तुम्हारी हमशक्ल् का पृथ्वी पर
भंग कर दूँ सारी व्यवस्था
उलट दू सारा ब्रांहांड
रोक दूँ सूर्य की तपिश या बढ़ा कर कर दू राख़
स्वयं को भी
-कुशवंश
सोचता हूँ मैं
जवाब देंहटाएंअपना संकल्प बदलू
रोक दूँ कोई भी जन्म
तुम्हारी हमशक्ल् का पृथ्वी पर
भंग कर दूँ सारी व्यवस्था
उलट दू सारा ब्रांहांड
रोक दूँ सूर्य की तपिश या बढ़ा कर कर दू राख़
स्वयं को भी
शायद यही अन्तिम कदम होगा !
New post मोदी सरकार की प्रथामिकता क्या है ?
new post ग्रीष्म ऋतू !
सटीक रचना
जवाब देंहटाएं