महेश कुशवंश

5 मई 2011

जिन्दगी












तेज रफ़्तार
जेट युग में
जब भी दौडती है जिन्दगी
तो कही छूट जाते है 
इंसानी रिश्ते
उन्हें जरूरत होती है 
सीचने की
फूलों  की खुशबू,  
खो जाने से पहले 
वापस महसूस करने की  
और इन्ही इंसानी रिश्तों को 
देनी होती है गर्माहट
जीवन की आपाधापी में  
फर्ज को निभाते-निभाते  
धुंधले हो जाते है  
कुछ बेहद करीबी फर्ज  
उन्ही को  बेहद करीब से याद करने को  
होती  है होलीडे यात्रायें
और उन यात्रयो के बाद 
और तरोताजा होकर 
रिश्तों की गर्माहट महसूस करते 
एक नए जोश से  
लौट आती है  जिन्दगी  
तेज रफ़्तार दौड़ने के लिए
जो जिन्दगी की नियति है 
ऐसे ही
रूबरू कराती है 
रोज़ नए आयाम
तेज रफ़्तार जिन्दगी 

- कुश्वंश


( हमारे रचना संसार के सहृदयी साथियो को
अभिवादन , शीघ्र ही अपने सुधि साथियों के ब्लॉग पर एक एक कर आऊंगा
और अपनी उपस्थिति दर्ज करूँगा- पुनः अभिवादन - कुश्वंश )

11 टिप्‍पणियां:

  1. एक नए जोश से
    लौट आती है जिन्दगी
    तेज रफ़्तार दौड़ने के लिए
    जो जिन्दगी की नियति है
    ऐसे ही
    रूबरू कराती है
    रोज़ नए आयाम
    तेज रफ़्तार जिन्दगी... bahut badhiyaa

    जवाब देंहटाएं
  2. उन्ही को बेहद करीब से याद करने को
    होती है होलीडे यात्रायें
    और उन यात्रयो के बाद
    और तरोताजा होकर
    रिश्तों की गर्माहट महसूस करते

    नया जोश तो आता है ..सुन्दर भावाभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  3. जरूरत होती है
    सीचने की
    फूलों की खुशबू,
    खो जाने से पहले
    वापस महसूस करने की

    गहन अनुभूतियों की सुन्दर अभिव्यक्ति ... हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  4. रिश्तों की गर्माहट महसूस करते
    एक नए जोश से
    लौट आती है जिन्दगी
    तेज रफ़्तार दौड़ने के लिए
    जो जिन्दगी की नियति है
    बहुत ही अच्‍छा लिखा है ...।

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  6. तेज रफ़्तार दौड़ने के लिए
    जो जिन्दगी की नियति है
    ऐसे ही
    रूबरू कराती है
    रोज़ नए आयाम
    तेज रफ़्तार जिन्दगी
    सुन्दर अभिव्यक्ति ... हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  7. तेज जिन्दगी के कुछ अनुभूत अंश ..

    जवाब देंहटाएं
  8. जब भी दौडती है जिन्दगी
    तो कही छूट जाते है
    इंसानी रिश्ते
    उन्हें जरूरत होती है
    सीचने की
    फूलों की खुशबू,
    खो जाने से पहले
    वापस महसूस करने की
    bahut zarooree hai.......

    जवाब देंहटाएं
  9. जब भी दौडती है जिन्दगी
    तो कही छूट जाते है
    इंसानी रिश्ते
    उन्हें जरूरत होती है
    सीचने की
    फूलों की खुशबू,
    खो जाने से पहले
    वापस महसूस करने की ...

    बहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना..बहुत जरूरत है आज रिश्तों की गर्माहट बरकरार रखने की.

    जवाब देंहटाएं
  10. It's nice to see you back after a long interval. Hope everything is fine at your end. Thanks for this lovely creation.

    जवाब देंहटाएं
  11. सुन्दर व प्रभावशाली अभिव्यक्ति के लिए आभार.....

    जवाब देंहटाएं

आपके आने का धन्यवाद.आपके बेबाक उदगार कलम को शक्ति प्रदान करेंगे.
-कुश्वंश

हिंदी में