महेश कुशवंश

22 मार्च 2011

काश समझ पाते ...?

जैसे आयी
वैसे  ही 
हो गयी होली,
रंग ने बिखेरे
कई रंग,
हवाओं ने
ढेर सारी   उमंग,
फिजाओं ने खोली जब 
खिड़की  आपदाओं की,  
सहम गयी पुरवाई
फागुनी हवाओं की,  
हमने जो बनाये थे
अपने  आकाश,  
हम पर ही बरसे
बनकर कुछ ख़ास ,  
कुदरत के त्रिनेत्र  
दिशाओं में उभरे,
करिश्मे जो देखे ना थे 
हवाओं  मैं बिखरे,  
गंभीर   शांतदूत ने 
ली जब  करवट,  
टूट गए 
सब बन्ध
सारे तट,  
पानी में 
फ़ैल गयी
धुएं की   आग,  
प्रकृति ने गुनगुनाया 
धीरे से फाग,  
विज्ञानं जब-जब  
होता है   लाचार
उठने लगते हैं 
जेहन में
अनगिनित सवाल 
कौन है जिसे 
समझ कर भी नहीं समझे  पाए
न हम, न तुम, न आप.. 
काश समझ पाते ...? 

-कुश्वंश
   

7 टिप्‍पणियां:

  1. विज्ञानं जब-जब भी
    हुआ है लाचार
    उठने लगते हैं
    जेहन में
    अनगिनित सवाल
    कौन है जिसे
    समझ कर भी नहीं समझे पाए
    हम, तुम और आप
    काश समझ पाते ...?

    जानते हैं पर समझते नहीं

    जवाब देंहटाएं
  2. विज्ञानं जब-जब भी
    हुआ है लाचार
    उठने लगते हैं
    जेहन में
    अनगिनित सवाल
    कौन है जिसे
    समझ कर भी नहीं समझे पाए
    हम, तुम और आप
    काश समझ पाते ...?


    उसकी सत्ता को कौन नहीं जनता....

    जवाब देंहटाएं
  3. विज्ञानं जब-जब
    होता है लाचार
    उठने लगते हैं
    जेहन में
    अनगिनित सवाल
    कौन है जिसे
    समझ कर भी नहीं समझे पाए
    न हम, न तुम, न आप..
    काश समझ पाते ...? mumkin hota jo samajhna , kalam khamosh rahti n

    जवाब देंहटाएं
  4. उठने लगते हैं
    जेहन में
    अनगिनित सवाल
    कौन है जिसे
    समझ कर भी नहीं समझे पाए
    न हम, न तुम, न आप..
    काश समझ पाते ...?

    सुंदर रचना के लिए साधुवाद!

    जवाब देंहटाएं
  5. न समझने का तो मात्र एक बहाना है
    कौन है जिसने उसे अभी तक नहीं पहचाना है
    ज़र्रा ज़र्रा जिसके कहर से है थर्रा रहा ,
    फिर भी अभिमान ने उसे कहाँ माना है ।

    जवाब देंहटाएं
  6. '' kash samajh pate...? '' arth-gambhirya dharan kiye huye achhee kavita hai. hardik badhai! laxmi kant.

    जवाब देंहटाएं

आपके आने का धन्यवाद.आपके बेबाक उदगार कलम को शक्ति प्रदान करेंगे.
-कुश्वंश

हिंदी में