आ गए इम्तिहान
अब तो सीरिअस हो जाओ ,
भूल गए जो सबक क्लास का
उसको तुम मन से दोहराओ ,
लिख-लिख कर अभ्यास करो
रटो, कहानी, रचना, शैली
याद करो अग्रेजी, हिंदी
व्याकरण की मत भूलो बिंदी
टीवी ,गेम्स,वीडियो भूलो
भूलो जाओ सब सखी सहेली
अब तो बच्चो पढो, पढ़ाओ
व्याकरण की मत भूलो बिंदी
टीवी ,गेम्स,वीडियो भूलो
भूलो जाओ सब सखी सहेली
अब तो बच्चो पढो, पढ़ाओ
आओ अब सीरिअस हो जाये,
मम्मी, की मानो सब बात,
देखो ना दिन, चाहे रात
खेल कूद की बात भुलाओ
अब तो अच्छे नंबर लाओ
कमर कसो, पढने की बारी
कही चूक ना रहे तुम्हारी
खूब पढो , किश्मत चमकाओ
खूब पढो , किश्मत चमकाओ
आओ अब सीरिअस हो जाओ
बस अब पढने में जुट जाओ .
-कुश्वंश
सही कहा आपने।
जवाब देंहटाएं---------
समाधि द्वारा सिद्ध ज्ञान।
प्राक़तिक हलचलों के विशेषज्ञ पशु-पक्षी।
bilkul saha kaha aapne sir ji
जवाब देंहटाएंआओ अब सीरिअस हो जाओ
जवाब देंहटाएंबस अब पढने में जुट जाओ
.........सही कहा आपने।