महेश कुशवंश

6 फ़रवरी 2011

आ गए इम्तिहान

 
गए इम्तिहान
अब तो सीरिअस हो जाओ  ,
भूल गए जो सबक क्लास का
उसको तुम  मन से दोहराओ ,
लिख-लिख कर अभ्यास करो
रटो, कहानी, रचना, शैली
याद करो अग्रेजी, हिंदी 
व्याकरण की मत भूलो बिंदी
टीवी ,गेम्स,वीडियो भूलो 
भूलो जाओ  सब सखी सहेली 
अब तो बच्चो  पढो, पढ़ाओ
आओ अब सीरिअस हो जाये,
मम्मी, की मानो  सब बात,
देखो ना दिन, चाहे रात  
खेल कूद की बात भुलाओ
अब तो अच्छे नंबर लाओ  
कमर कसो, पढने की बारी
कही चूक ना रहे  तुम्हारी
खूब पढो  , किश्मत चमकाओ  
आओ अब सीरिअस हो जाओ  
बस अब पढने में जुट जाओ  .

-कुश्वंश



3 टिप्‍पणियां:

आपके आने का धन्यवाद.आपके बेबाक उदगार कलम को शक्ति प्रदान करेंगे.
-कुश्वंश

हिंदी में