कुछ सपने
सच्चे होते हैकुछ सपने अच्छे होते है
मगर ये अटल सत्य है
सब सपने सपने होते है
यथार्थ के धरातल पर
बेईमान
हवाओ में बिखरे
मोतियों से लगने वाले
सपने हमें जीने का अंदाज
तो सिखा सकते है
मगर जीना तो हमें ही है
और हम सपनो से नहीं जी सकते
जीने के लिए चाहिए वर्तमान
और इस वर्तमान में
सपनो की कोई अहमियत नहीं होती
सपनो को सच भी होना चाहिए
हवा की तरह नहीं
जो दूसरो की तरफ देख कर पता चलती है
आग की तरह होनी चाहिए
जो दिखाई दे,
दूर से
सिर्फ महसूस ही ना हो
हमें जलाये भी
क्योकि सपनो को सच बनाने के लिए
तपिश भी होनी चाहिए
- कुश्वंश
आग की तरह होनी चाहिए
जवाब देंहटाएंजो दिखाई दे,
दूर से
सिर्फ महसूस ही ना हो
हमें जलाये भी
क्योकि सपनो को सच बनाने के लिए
तपिश भी होनी चाहिए
सच कहा आपने। अच्छा सन्देश देती रचना। बधाई।
सपने हों तो मगर धरातल से उनकी नाभि -नाल जुडी हो .....
जवाब देंहटाएंअच्छी कविता !