मन की बात
कौन कह पाता है
वही जिसने मन को गहरे तक पहचाना हो
क्योंकि मन बड़ा चंचल होता है
और मन की बात कहते कहते भूल जाता है
उसे कहनी है अपने मन की बात
कही दूर तक निकल जाता है ढूँढने अपने मन की बात
उसे कुछ कहने को नहीं मिलता अपने मन का
बस जो भी रास्तों मे भोगता है
कहने लगता है अपने ही मन की जान कर
असमय मौसम मिजाज बदलता है
मन असहाय खेतों को भागता है
मगर अपनी लाश बिछी पाता है
निर्जीव सा वो अपने पेट को पीठ से चिपका पाता है
कोई दवा उस गिरी लाश मे जान नहीं भर सकती
प्रकृतिक थपेड़े उसे जीने ही नहीं देते
गेहूं ,मटर,चना और क्या क्या गिनाये
कितनी लाशों का हिसाब लगाएँ
कभी बाढ़ , कभी सूखा और कभी साहूकार
उसे जीने ही कहाँ देते है
फसल अच्छी हुयी
अउने-पउने मे दरवाजे से ही भर ले जाते है दबंग
महगाई कभी कम नही होती
किसान भूखा सोता है , लहलहाती फसल के बाबजूद
कर्ज मे दबा कभी तहसील की हवालात मे सोता है
कभी खेतों को, कभी ट्रैक्टर को बैंचकर भी नहीं भर पाता कर्ज
साहूकार और रेकवरी एजेंट को देखकर
खेतों मे दुबक जाना है उसकी नियति
कितनी भी सरकारें आयें
सब्जबाग तो सब दिखाती है
चिथड़े मे लिपटे अन्नदाता को मंच पर गले भी लगाती है
फिर सैनीटाइजर से हाथ साफ करती है
उसके मन तक कभी नहीं उतर पाती
सच्चे अर्थों मे कौन समझेगा मन के आघात
और समझेगा मन की बात
अभी इसे सुनने बहुत दूर जाना है
जो भी सुनना चाहेगा उसे दिखाई देंगे
चीथड़ों मे लिपटे अन्नदाता के रक्त कण
देख सकोगे .....
-कुशवंश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके आने का धन्यवाद.आपके बेबाक उदगार कलम को शक्ति प्रदान करेंगे.
-कुश्वंश