बादल मे था
चाँद भी
निकला रहा
झुरमुटी सुबह कुछ कुछ
हो रही थी धीरे धीरे
चिड़ियों ने था कलरव छेड़ा
पाहुन छोड़ गए बसेरा
स्वाशों मे भी सम्बन्धों का
महक रहा था
डेरा डेरा
ऐसे मे अलसाई आंखे
इस उस खिड़की
ताके झाँके
तन मे
मन मे
सोया हिरना
चाहे भरना ब्रहद कुलांचे
मगर शब्द, आखे सब मौन
रोक रहा मुझको ये कौन
हृदय टटोलूँ
आँखे खोलूँ
कैसे स्वप्न इज़हार करूँ
सदियों से जो अंतर मन मे दबा हुआ था
कैसे उस पर वार करूँ
आओ कुछ पन्नों को रंग लूँ
शब्दों का श्रिंगार समझ लूँ
फिर से अणु मैं करूँ एकत्रित
मंगल गृह
निर्माण करूँ
-कुशवंश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपके आने का धन्यवाद.आपके बेबाक उदगार कलम को शक्ति प्रदान करेंगे.
-कुश्वंश