महेश कुशवंश

31 मई 2011

हमको फिर जिताओ ..!



 
नेताजी
मंच से दहाड़े
कौन है माई का लाल
जो हम और
हमारी जनता के बीच में आये
पांच साल पहले
तुम्ही हमको सर पे बिठाए थे
हम का कहे थे   
बहुत भूंखे है हम  
तुम्हारे कंधो पे चढ़ के जायेगे
पहले अपनी भूंख मिटायेंगे
तभी तो तुम्हारा पेट भर पाएंगे
और अब  नहीं रही  कोई भूख
हमरा पेट अब
मुह तक भरा है
का करे ससुर..
बड़ा अफरा लगा है
इन पांच साल
अपने कुनबा के लिए बहुत किये
अब आपके लिए  करेंगे
भगवान् कसम
आपका घर भरेंगे
सच्ची  ..! 
अब आपकी बारी है
आपको उठाने की
पूरी तैयारी है  
किसी और को जिताओगे
फिर मुह की खाओगे
वो भी हमारी तरह  
भूंखा  है
नंगा है  
पहले खुद खायेगा
फिर तुम्हे खिलायेगा
हम तो सत्यवादी है
सच बोल दिए  
तुम्हारे आगे
अपना चिट्ठा खोल दिए
तुम तो समझदार हो,
समझ ही जाओगे
अगर चाहते हो  परगति
तो
उस नंगे को भूल जाओ
और एक बार फिर    
हमही को जिताओ   
हमही को जिताओ  .........


-कुश्वंश





10 टिप्‍पणियां:

  1. अपने कुनबा के लिए बहुत किये
    अब आपके लिए करेंगे
    भगवान् कसम
    आपका घर भरेंगे
    सच्ची ..!

    सटीक और तीखा व्यंग.... देश के हालत यही हैं... इनका पेट फिर से खाली हो जाता है...

    जवाब देंहटाएं
  2. हम तो सत्यवादी है
    सच बोल दिए
    तुम्हारे आगे
    अपना चिट्ठा खोल दिए
    तुम तो समझदार हो,
    समझ ही जाओगे
    अगर चाहते हो परगति
    तो
    उस नंगे को भूल जाओ
    और एक बार फिर
    हमही को जिताओ
    हमही को जिताओ ... waah, kataksh gahra hai

    जवाब देंहटाएं
  3. उस नंगे को भूल जाओ
    और एक बार फिर
    हमही को जिताओ
    हमही को जिताओ
    वाह, क्या बात है विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  4. अब आपकी बारी है
    आपको उठाने की
    पूरी तैयारी है
    किसी और को जिताओगे
    फिर मुह की खाओगे
    वो भी हमारी तरह
    भूंखा है
    नंगा है
    पहले खुद खायेगा
    फिर तुम्हे खिलायेगा ....

    Beautiful Satire Kushwansh ji.

    .

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह!!

    नेताजी की बात तो तार्किक है। बार बार नये भूखे को आजमाने में श्रम व धन क्यों खोया जाय।

    जवाब देंहटाएं
  6. शानदार तीखा व्यंग्य्…।

    जवाब देंहटाएं
  7. A straight and strong satire on the pervasive political conditions !!

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्दर व्यंग रचना ।
    काम की बात कही है, एक नए अंदाज़ में ।

    जवाब देंहटाएं
  9. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  10. bahutdamdaar
    prabhavshalli lekhan

    aap bhi aaiye

    aabhaar

    जवाब देंहटाएं

आपके आने का धन्यवाद.आपके बेबाक उदगार कलम को शक्ति प्रदान करेंगे.
-कुश्वंश

हिंदी में